Share it

एम4पीन्यूज|

Google ने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए अपने हैंगअाउट ऐप में SMS सपोर्ट को 2013 में जोड़ा था, ऐसा इसलिए किया गया था ताकि लोगों को हैंगआउट के इस्तेमाल के लिए प्रेरित किया जा सके। इसका फायदा यह था कि अगर आपके पास इंटरनेट कनेक्शन न भी हो तब भी आप इसके द्वारा मैसेज भेज सकते थे। कुछ रिपोर्ट के मुताबिक गूगल इस सेवा को बंद करने की सोच रहा है। गूगल द्वारा ऐसा करने से हैंगआउट पर SMS और MMS सेवा दोनों ही पूरी तरह से खत्म हो जाएंगी। इसके अलावा आपको बता दें कि गूगल ने निर्णय लिया है कि वह इसे मई 2017 में बंद कर देगा।

आपको बता दें कि G सुइट के अधिकारियों को भेजे गए एक इमेल में, गूगल ने कहा है कि 27 मार्च से Hangouts के यूजर्स को एक वॉर्निंग आनी शुरू हो जाएगी। वॉर्निंग में बताया जाएगा कि आप किसी और मैसेजिंग ऐप को SMS और अन्य मैसेज सेवाओं के लिए इस्तेमाल करना शुरू कर दें, क्योंकि यह सेवा जिस पर आप अभी हैं यानी Hangouts जल्द ही बंद होने वाला है।

इसके अलावा इस वॉर्निंग में यह भी साफ होगा कि इस सेवा को 22 मई से पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा, तो आप जल्द ही किसी अन्य मैसेज ऐप का इस्तेमाल करना शुरू कर दें ताकि इसके बंद होने के बाद आपको किसी भी तरह की कोई दिक्कत न आए और अगर इसमें आपका कोई डेटा हो तो इसे कहीं और स्टोर कर लें।


Share it

By news

Truth says it all

Leave a Reply